एक बार फिर पंजाब की पुलिस चौकी में Blast, दहशत में लोग
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 02:28 PM (IST)

पटियाला : पटियाला से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट हुआ है। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस स्टेशन की दीवार के पास ब्लास्ट हुआ है। इस संबंध में जानकारी मिलते ही डीआईजी पटियाला रेंज और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस आतंकी एंगल से जांच कर रही है।
वहीं इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी पंजाब में पुलिस स्टेशनों पर हमले हो चुके हैं। इस घटना को लेकर एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि देर रात बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट हुआ है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक मौके से कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here