पंजाब की यह पुलिस चौकी है जंगली झाड़ियों के घेरे में, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 12:43 PM (IST)

लुधियाना(स्याल): आतंकवाद के दौर में पंजाब पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए और पुलिस सुरक्षा बल के कई जवानों ने अपनी शहीदियां देकर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस दौरान पंजाब के कई शहरों में पुलिस चौकियां स्थापित की गई थीं ताकि अपराध से निपटने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचा जा सके। उस दौर में शहर लुधियाना में भी कई जगहों पर पुलिस चौकियां गठित हुई थीं। लेकिन आतंक का दौर खत्म होने के बाद अब धीरे-धीरे इन पुलिस चौकियों का रखरखाव न होने की वजह से ये पुलिस चौकियां दशकों बाद अब दयनीय स्थिति में पहुंच गई हैं। ऐसी एक पुलिस चौकी गऊशाला रोड, श्मशान घाट के सामने भी साल 1992 में स्थापित की गई थी, जिसका उद्घाटन तत्कालीन ए.डी.जी.पी. चंद्रशेखर ने किया था, ताकि आसपास के इलाकों पर पुलिस सुरक्षा का पहरा रहे और आतंकी कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे पाएं। 

आतंकवाद के दौर दौरान लोगों की सुरक्षा के लहजे से इस पुलिस चौकी की कार्यप्रणाली काफी अहम रही थी। लेकिन अब इस पुलिस चौकी को बंद हुए करीब डेढ़ दशक हो गया है, जिसके चलते जहां इसकी बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच गई है। वहीं पंजाब सरकार के किसी भी विभाग की ओर से इस ओर ध्यान न देने के चलते इसके अंदर झाड़ियां व पेड़-पौधे आदमकद या उससे भी उपर उग आए हैं और धीरे-धीरे यह खंडहर में तबदील होने की राह पर है। आसपास के रहने वाले निवासियों ने बताया कि आतंकवाद के समय जब यह चौकी शुरू हुई थी, तो लोगों ने राहत की सांस ली थी, पर अब इसे बंद हुए भी कितने साल हो गए हैं। लोगों का कहना है कि इसे फिर से शुरू होना चाहिए, क्योंकि पंजाब में बेशक आतंकवाद तो छट गया है, पर नई समस्या गैंगवार शुरू हो चुकी है। 

इसलिए ऐसा नहीं कि पुलिस सुरक्षा की जरूरत नहीं है, क्योंकि गैंगस्टरों की गतिविधियां भी आतंकवादियों से मिली जुलती हैं, जो पंजाब में हिंदू-सिख भाईचारे में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते एक बार फिर से बंद पड़ी पुलिस चौकियों को खोलने की मांग उठने लगी है। आसपास के लोगों ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रतीक्षा है कि पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान देकर इन चौकियों को फिर से शुरू करे, ताकि लोगों में किसी भी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संदेह न रहने पाए। 

वहीं डिवीजन नंबर 3 के एस.एच.ओ. गगनदीप सिंह ने कहा कि यह मामला वाकई में उनके ध्यान में अब आया है। इलाके में पुलिस चौकी स्थापित होगी तो कोई असामाजिक तत्व सिर नहीं उठा पाएगा। इस चौकी को फिर से शुरू करवाने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा व उनके आदेशानुसार ही अगली कार्रवाई होगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News