टैंडर देने के बदले रिश्वत लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 09:01 PM (IST)

बटाला (बेरी): पुलिस स्टेशन सिविल लाईन की पुलिस ने टैंडर देने के बदले रिश्वत लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी देव सिंह ने बताया कि हरविन्द्र सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी अर्बन एस्टेट बटाला ने लिखवाया कि वह और उसका भाई हरसिमरन सिंह एम.एस. शिवा कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं और सरकारी सड़कें बनाने की ठेकेदारी का काम करते हैं। साल 2021 में पंजाब पी.डब्लयू.डी. विभाग की तरफ से ई-टैडिंग के द्वारा एक सड़क अमृतसर-सोहिया-फतेहगढ़ चूड़ियां रोड बनाने के लिए टैंडर निकाले गए थे, जिस पर उसने नैट बैकिंग के द्वारा टैंडर भरा था और संबंधित दस्तावेज दिए थे। 

उसने बताया कि उसने अपनी फर्म के नाम पर यह टैंडर लेने हेतु 33,79, 000 रुपए मुआवजा बयाना रकम पी.डब्लयू.डी. विभाग के खाते में जमा करवा दिए और फिर सरकार की तरफ से एम.एस. शिवा कंस्ट्रक्शन कंपनी के हक में टैंडर अलाट करने से पहले संबंधित एस.ई. उसको टैंडर देने संबंधी लगातार धमकियां देने लग पड़ा और कहने लगा कि यदि वह उसको रिश्वत नहीं देंगे तो उनकी कंपनी को टैंडर नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त एस.ई. उनको अपने कार्यालय में बुलाता रहा और धमकियां देकर टैंडर अलाट करने के लिए 21 लाख रुपए की रिश्वत देने का दबाव डालता था। 

उन्होंने कहा कि तिथि 8 अगस्त को उक्त एस.ई उनके घर आया और पैसों की मांग करने लग पड़ा जिस पर उसने उक्त व्यक्ति को 2 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत नकद दे दी और इस संबंधी उसने मोबाइल फोन में वीडियो रिकाडिंग भी की। उन्होंने कहा कि इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसको अपने कार्यालय में बुलाया और टैंडर देने के बदले और रिश्वत देने हेतु दबाव डालने लगा, जिस पर उसने उक्त व्यक्ति को एक लाख रुपए और दिए। डी.एस.पी. देव सिंह ने बताया कि पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा की गई जांच के बाद उन्होंने हरविन्द्र सिंह के बयानों के आधार पर एस.ई. पी.डब्लयू.डी. वरिन्द्र कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News