नशा तस्करोंके खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, लाखो की हेरोइन व ड्रग मनी सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:25 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, मल्होत्रा, परमजीत, खुल्लर): जिला फिरोजपुर में पुलिस ने एसएसपी सरदार भूपिंदर सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए थाना सिटी की सब इंस्पेक्टर परमजीत कौर और थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर सोने के नेतृत्व में महिला सहित 2 व्यक्तियों को 110 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है और आरोपी अमर उर्फ कंबी से 100 ग्राम हेरोइन के साथ साथ 62,000 रुपए की ड्रग मनी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

एस.पी. इन्वैस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि सब इंस्पैक्टर परमजीत कौर के नेतृत्व में जब थाना फिरोजपुर शहर की पुलिस गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए दाना मंडी में पहुंची तो पुलिस पार्टी को मोटरसाइकिल पर स्टैंड लगाकर बैठा एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे की ओर भागने लगा जिसे शक के आधार पर काबू करके जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमर उर्फ कंबी पुत्र भोला वासी शेखां वाली बस्ती हाल सनी एनक्लेव बताया जिससे तलाशी लेने पर 100 ग्राम हैरोइन और 62,000 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि सब इंस्पैक्टर सोने के नेतृत्व में थाना कुलगढ़ी की पुलिस जब गांव गश्त करते हुए शेरखां से सोढी नगर लिंक रोड पर पहुंची तो पुलिस पार्टी को एक संदिग्ध महिला पैदल आती हुई दिखाई दी जो पुलिस को देखकर घबरा गई और पीछे की ओर खिसकने लगी, जिसे शक के आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राज बताया जिससे तलाशी लेने पर 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद की गई हेरोइन की कीमत करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है

90 बोतल अवैध शराब, 600 लीटर लाहन व चालू भट्टी बरामद

PunjabKesari

एसपी रणधीर कुमार ने बताया कि फिरोजपुर जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है। इसी अभियान के तहत थाना सदर की पुलिस जब एच.सी. परमजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुए गांव झुगे निहंगा वाला के एरिया में पहुंची तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुक्की पुत्र जीवन, काली पुत्र जीत, भगवान पुत्र माघा और गुरचरण पुत्र मुंशा अवैध शराब तैयार करने और बेचने का धंधा करते हैं जो गांव अलीके में सतलुज दरिया के किनारे अवैध भट्ठी लगाकर अवैध शराब तैयार कर रहे हैं, तो पुलिस पार्टी ने तुरंत छापामारी की और वहां से 90 बोतल अवैध शराब, 600 लीटर लाहन और एक चालू शराब की भट्ठी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि नामजद व्यक्ति पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गए जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News