जालंधर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, इन इलाकों में दिखे जवान
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 11:56 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : शहर में 15 अगस्त के मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। आज शहर के विभिन्न इलाकों में जालंधर पुलिस द्वा्रा फ्लैग मार्च निकाला गया। ए.सी.पी. सैंटल निर्मल सिंह, एस.एच.ओ.-4, एस.एस.ओ. 2 व थाना बारादरी की तीनों थानों की पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जवान जालंधर शहर के कई मार्गों से होकर गुजरे। शहर में किसी तरह का माहौल न बिगड़े, इसको लेकर पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। शहर में जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है।