National Highway पर मौ/त से खेल रहे वाहनों को पुलिस ने घेरा, दी Warning

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 11:43 AM (IST)

गुरदासपुर (हरमन) : अमृतसर-जम्मू नेशनल हाइवे पर बबरी बायपास चौक के पास हाईटेक नाके के सामने रोजाना ही गलत दिशा से आकर मौत से खेलते वाहन चालकों को घेरकर ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान दोपहर बाद ट्रैफिक इंचार्ज सतनाम सिंह अपनी टीम के साथ इस चौक में काफी समय मौजूद रहे, जिन्होंने हाईटेक नाके पर बटाला वाली साइड से उल्टी दिशा में आने वाले वाहन चालकों को घेरकर न केवल कड़ी चेतावनी दी बल्कि उन्हें ध्यान के साथ होने वाले इस खतरे को रोकने की अपील भी की। 

PunjabKesari

इसके साथ ही कई वाहन चालकों पर मौके पर चालान भी काटे गए। ट्रैफिक इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि वे गलत दिशा में आकर अपनी और दूसरों की जान-माल को खतरे में न डालें। आज पुलिस ने कुछ ही समय में कई वाहन चालकों को रोककर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि पुलिस की लगातार निगरानी रहेगी और आने वाले समय में अगर कोई भी व्यक्ति गलत दिशा से आता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News