जानलेवा चाइना डोर बेचने वालों को पुलिस की Warning, पकड़े गए तो होगी ये कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 02:59 PM (IST)

अमृतसर : चाइना डोर को लेकर पुलिस एक बार फिर सख्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि अब चाइना डोर बेचने वालों खैर नहीं है, क्योकि चाइना डोर बेचने वालों पर अब पुलिस कानूनी कार्रवाई कर सकती है। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है। 

यह भी पढ़ें :  Breaking: बुकियों के दबाव में खुद को गोली मारने वाले Jalandhar के व्यापारी की मौ/त

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देते हुए अमृतसर के डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने चाइन डोर बेचने वालों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई चाइना डोर बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसे जुर्माने के साथ-साथ सजा भी हो सकती है। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह अपने बच्चों को चाइना डोर के इस्तेमाल से दूर रखें। 

PunjabKesari

यह भी पढ़ें :  Punjab : सदर बाजार में व्यापारियों ने किया कारोबार ठप्प, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि चाइन डोर के इस्तेमाल कईयों लोग, पक्षी व जानवर गंभीर घायल हो रहे हैं। कईयों की तो जान भी चली जाती है। इसलिए इस खतरनाक डोर का इस्तेमाल न करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें। इस जानलेवा डोर पर रोक लगानी जरूरी है, जिसके लिए लोग अपनी सहयोग दें।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News