दूध के पैकेट चुराता पकड़ा गया पुलिस कर्मी... सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही Video

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 06:27 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर जिले से एक बेहद ही हैरानीजनक मामला सामने आया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है। जिले में एक पुलिस कर्मचारी द्वारा दूध के पैकेट चुराने के बात पता चली है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस कर्मचारी नशए में धुत था और इस दौरान उसने खूब हंगामा भी किया। यही नहीं इसके बाद पुलिस कर्मचारी ने सड़क पर खड़ी एक गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। 

PunjabKesari

पूरी घटना अमृतसर के मकबूलपुरा इलाके की है, जहां जब सुबह-सुबह दूध सप्लाई करने वाली गाड़ी आई तो पुलिस कर्मचारी द्वारा गाड़ी में से 3-4 पैकेट दूध के चुरा लिए और भागने लगा। इस दौरान पुलिस कर्मचारी नशे में धुत था, जिस कारण वह भाग न सका और गिर गया। इसी बीच दूध के पैकेट नीचे गिरते ही सड़क पर दूध फैल गया। इस दौरान जब दूध सप्लाई करने वाले व्यक्ति ने पुलिस कर्मचारी को पकड़ा तो वह उससे भी हाथापाई पर उतर आया। 

PunjabKesari

इस दौरान पुलिस कर्मचारी नशे में धुत होने के कारण कहा रहा था कि वह चोरों को पकड़ रहा है। इस दौरान वह अपनी पगड़ी उतार कर एक एक्टिवा पर रख दी  जिसे वह वहीं पर छोड़ कर चला गया। इसके बाद पुलिस कर्मचारी ने जाते समय सड़क पर खड़ी एक गाड़ी के शीशे को पत्थर मारकर तोड़ दिया। पुलिस कर्मचारी की इस हरकत की पूरी घटना वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई। वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि जब रक्षा करने वाली पुलिस ही चोर बन जाए तो लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी। फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस के किसी भी उच्च अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है।  

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News