पंजाब में फिर गरमाई सियासत, मजीठिया को लेकर सामने आईं ये तस्वीरें
punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 09:49 AM (IST)
अमृतसर : ड्रग्स केस में फंसे अकाली दल के बिक्रम मजीठिया को लेकर फिर से पंजाब की सियासत गरमा गई है। जानकारी के अनुसार बिक्रम मजीठिया की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए आए हैं। ऐसे में यह बात चिंता का विषय है कि यदि मजीठिया विदेश भाग गए हैं या अंडरग्राउंड हो गए हैं तो फिर उनका इस तरह दरबार साहिब में आकर माथा टेकना कैसे संभव हो सकता है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में दिल दहलाने देने वाली वारदात, बुजुर्ग दम्पति की मिली जली हुई लाशें
जानकारी मिली है कि ये तस्वीरें यूथ अकाली दल ने शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नव वर्ष के दिन मजीठिया का दरबार साहिब में नतमस्तक होना दिखाया गया है। गौरतलब है कि ड्रग्स केस में मजीठिया को लेकर पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है लेकिन दूसरी ओर वह श्री दरबार साहिब में खुले आम घूम रहे हैं। ऐसे में पंजाब सरकार और पुलिस पर कई सवालिया निशान खड़े होते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here