बाजारों में बिक रही बीमारियां, कुंभकर्णी नींद सो रहा है सेहत विभाग

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 11:00 AM (IST)

मालेरकोटला: स्थानीय इलाके में नकली दूध, पनीर, घी समेत अन्य खाद्य पदार्थों की सरेआम होती बिक्री की कई बार खबरें अखबारों की सुर्खियां बनने के बावजूद सेहत विभाग की इस मामले में कार्रवाई न के बराबर है।

समय-समय पर पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा खाने-पीने की वस्तुओं की मिलावट संबंधी प्रशासन को सुचेत करने के बावजूद विभाग कुंभकर्णी नींद से नहीं जागा लगता है कि वह किसी बड़े हादसे की प्रतीक्षा में है। शहर के बाजारों में बहुसंख्यक दुकानदारों तथा डेयरियों वालों द्वारा इस काले कारोबार में खूब हाथ रंगे जा रहे हैं। जिनके बारे सेहत विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही।

दूध डेयरियों वालों द्वारा आए दिन पशु चारा महंगा होने का बहाना बनाकर दूध के रेट तो बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन दूध किसी का भी कथित सही नहीं है। डेयरी फार्मरों द्वारा दूध ज्यादा लेने के लिए पशुओं को डाले जाते काले तथा गंदे दाने तथा लगाए जाते टीकों का असर दूध में भी जाने के कारण उक्त दूध पीने वाले लोग जहां बीमारियों के शिकार हो रहे हैं, वहीं बाजार में धड़ल्ले से बिक रही खाने-पीने वाली घटिया क्वालिटी वाली तथा अनढकी चीजों से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। जब सेहत विभाग द्वारा इस संबंधी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। हर साल गर्मियों के मौसम में खास तौर पर अनढकी चीजों से हैजा, दस्त, उल्टियां, हल्का बुखार तथा गला खराब होने जैसी बीमारियां फैलती हैं।

नकली पदार्थ डालकर तैयार की जाती कुल्फी तथा आइसक्रीम

आज कल मालेरकोटला शहर तथा साथ लगते गांवों में कुल्फियां बेचने वालों की भरमार है। पता लगा है कि कुल्फियां तथा आइसक्रीम भी नकली पदार्थ डालकर तैयार की जाती है। जिसके ज्यादातर शिकार बच्चे ही होते हैं। इसी तरह सब्जियां बेचने वाले भी लालचवश गली-सड़ी तथा बासी सब्जियों को कुछ ताजी सब्जियों में मिलाकर बेच रहे हैं।

फलों का सीजन होने के कारण रेहड़ियों पर तरबूज पपीते कई-कई घंटे पहले काटकर बर्फ पर रखकर बेचे जा रहे हैं, जिन पर अक्सर ही मक्खियां बैठी रहती हैं। कई हलवाइयों की दुकानों पर स्थिति और भी बदतर है। इन दुकानों पर मिठाइयां खुली ही पड़ी रहती है। जिन पर मक्खियां, मच्छर बैठने के अलावा धूल मिट्टी भी पड़ती रहती है। सेहत विभाग मुताबिक खाने-पीने वाली कोई भी वस्तु अनढकी नहीं होनी चाहिए, परन्तु बाजारों में अनढके खाद्य पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहे हैं।

बाजारों में बिकता है दूषित मिनरल वाटर तथा कोल्डड्रिंक्स

शहर में सप्लाई किए जाते पीने वाले मिनरल वाटर की कैनियां भी कथित तौर पर नकली भरी जा रही हैं। मिनरल वाटर बोतलों समेत कोल्डड्रिंक्स वाली बोतलों में मक्खियां तथा जाले निकलने की शिकायतें तो आम ही सामने आती रहती हैं। बेशक सैंपल भरने वाली सेहत विभाग की टीम द्वारा कभी भी इनके सैंपल भरने की जरूरत महसूस नहीं की जाती।

चाहे इलाके की समाजसेवी जत्थेबंदियों ने पिछले समय दौरान सेहत विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की थी कि इन अनढकी तथा घटिया क्वालिटी की वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाई जाए, परन्तु समस्या ज्यों की त्यों ही है। अब तो स्थानीय लोग भी ऐसी घटिया वस्तुएं खाने-पीने के आदी हो गए लगते हैं।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News