स्कूल ऑफ एमिनेंस में 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए पोर्टल लांच, इस दिन होगा Exam
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 10:01 AM (IST)

लुधियाना (विक्की); पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने और विद्यार्थियों को उच्च क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में राज्यभर में 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरूआत की गई हैं। इसमें 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए विभाग द्वारा https://www.epunjabschool.gov.in/school-eminence / पोर्टल लांच किया गया है।
इन स्कूलों में उक्त कक्षाओं में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी विभाग द्वारा जारी पोर्टल पर अपनी रजिस्ट्रेशन 10 मार्च तक करवा सकते हैं। इन स्कूलों में दाखिला केवल दाखिला परीक्षा के माध्यम से होगा। यह परीक्षा 19 मार्च को आयोजित की जाएगी। दाखिले के संबंध में अन्य जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 18001802139 पर संपर्क किया जा सकता हैं।