Punjab : शहर में 6 नवंबर को लगेगा लंबा Power Cut
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 04:23 PM (IST)
दसूहा (झावर) : शहरी सब-डिवीजन दसूहा के डिविजनल ऑफिसर इंजीनियर परमजीत सिंह ने कहा है कि 66 के.वी. सब-स्टेशन से 11 के.वी. यू.पी.एस. हमजा फीडर की जरूरी मुरम्मत करने के लिए 6 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके कारण फीडर के तहत आने वाले गांव खैरा कोटली, डुगरी, पंडोरी अराया, खैराबाद, हमजा, सफदरपुर कुल्लिया, कैरां, भूषा, पसी बेट, पुराना गालोवाल इत्यादि प्रभावित होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

