पंजाब के इन इलाकों में 5 घंटे का Powercut, लोगों को झेलनी होंगी परेशानियां

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 08:15 PM (IST)

होशियारपुर (राकेश): पंजाब के होशियारपुर जिले में बिजली कट लगने की सूचना है। सिविल लाइन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर जसविन्द्र सिंह व जे.ई. सन्नी ठाकुर ने बताया कि 66 के.वी. साधु आश्रम सब-स्टेशन की बस बार की जरूरी मुरम्मत के कारण सभी 11 के.वी. फीडरों की सप्लाई 19 जुलाई को प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।

इस दौरान बुलांबाड़ी चौक, शालीमार नगर, सर्विस क्लब, चर्च रोड, पुलिस लाइन, स्कीम नं. 10, चंडीगढ़ रोड, शिमला पहाड़ी, देव नगर, बहादुरपुर, नारायण नगर, बीरवल नगर, प्रीत नगर, अस्लामाबाद, चंडीगढ़ रोड, आकाश कालोनी, रविदास नगर, बसंत नगर, न्यू कालोनी, बजवाड़ा कलां, बजवाड़ा भट्ठा, छावनी, आर.सी. कैंप, किला वरूण, शेरगढ़, शांति नगर, सर्वानंद युनिवर्सिटी, पी.आर.टी.सी., बी.एस.एफ., खड़कां, चक्क साधु, पटियाड़ीयां, डल्लेवाल, ठरोली, बसी मुस्तफा, जहान खेलां, अलाहाबाद इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News