पंजाब के इस जिले में लगेगा लंबा Powercut, ये इलाके होंगे प्रभावित
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 05:15 PM (IST)

होशियारपुर(राकेश): सब-अर्बन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनीयर राजीव जसवाल व जे.ई. विनय कुमार ने बताया कि 132 के.वी. सब-स्टेशन चौहाल से चलते सभी 11 के.वी. फीडरों की जरूरी मुरम्मत के कारण 21 जुलाई को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
यह भी पढ़ेंः Punjab के लोगों को मिलेगी राहत, इस Highway को लेकर शुरू हुआ नया प्रोजैक्ट
इसके चलते गोव चौहाल, सलेरन रोड, न्यू कालोनी चौहाल, कृष्णा आयल मिल्ज फैक्टरी, इको उर्जा फैक्टरी, राम अनुज फैक्टरी, नारी, मोहल्ला चौहाल इत्यादि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
यह भी पढ़ेंः 25 जुलाई के दिन सोच समझ कर निकलें घरों से बाहर, किसानों ने किया बड़ा ऐलान
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here