Punjab : शहर में Powercut, इन इलाकों में 12 से शाम 6 बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 08:53 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): लुधियाना शहर के कुछ इलाकों में कल बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते पावरकॉम की सिटी वैस्ट डिवीजन के अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला स्थित बिजलीघर में तैनात एस.डी.ओ. शिवकुमार ने बताया कि 12 मार्च को इलाके में बिजली की लाइनों और फीडर की जरूरी मुरम्मत 11 के.वी, अंबेदकर फीडर, 11 के.वी. क्राऊन फीडर एहतियात के तौर पर बंद रखे जाएंगे। जिस कारण फीडर से संबंधित उक्त इलाकों में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी।