महानगर में आज लगेगा लंबा Power Cut,  दर्जनों इलाकों होंगे प्रभावित

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 09:17 AM (IST)

जालंधर: पावरकॉम द्वारा 12 जनवरी को शहर के दर्जनों इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इसी क्रम में 66 के.वी टी.वी. सैंटर से चलते 11 के.वी. बस्ती नौ, शक्ति नगर, रैनक बाजार, लिंक रोड, तेज मोहन नगर, आदर्श नगर, ज्योति चौक, अशोक नगर, परुथी अस्पताल फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी, जिससे विजय नगर, तेज महोन नगर, दयाल नगर, बस्ती शेख अड्डा, चिट्टा स्कूल, नारी निकेतन, अवतार नगर, खालसा स्कूल, बस्ती शेख अड्डा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

132 के.वी. अर्बन एस्टेट सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. गुरु नानक नगर, गीता मंदिर, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, न्यू मॉडल टाऊन फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी, जिससे अर्बन एस्टेट फेस-2, मॉडल टाऊन, गीता मंदिर, मॉडल टाऊन मार्कीट, सतकरतार नगर, इंकम टैक्स कालोनी, प्रकाश नगर, गुरु नानक नगर, गुरु नगर, ज्योति नगर, वसंत विहार, वसंत एवेन्यू व माडल टाऊन गुरुद्वारा के साथ लगता एरिया प्रभावित होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News