Punjab के इन इलाकों में Powercut, 9 से शाम 5 बजे तक बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 11:11 PM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र): पंजाब के कोटकपूरा में बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते इंजीनियर अमनदीप सिंह एडीशनल एस.डी.ओ. व इंजीनियर मनजीत सिंह जे.ई. सब अर्बन सब डिवीजन पी.एस.पी.सी.एल. कोटकपूरा ने बताया कि 132 के.वी. सब स्टेशन देवीवाला रोड ग्रिड नंबर-2 व 66 के.वी. सब स्टेशन रामसर से चलते 11 के.वी. कोटकपूरा शहरी व 11 के.वी. बीड़ रोड, हरियाली। इसके अतिरिक्त नई दाना मंडी पर 11 के.वी. अरविन्द नगर, देवीवाला यू.पी.एस. (सभी 11 के.वी. फीडर) 11 के.वी. प्रेम नगर, गुरु तेग बहादुर नगर, डिस्पोजल फीडरों की बिजली सप्लाई जरूरी मुरम्मत कारण 16 नवम्बर दिन रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।

इससे मोगा रोड, देवीवाला रोड, नया बस स्टैंड, लड़कियां वाला स्कूल, प्रेम नगर, जीवन नगर, गुरु तेग बहादुर नगर, कपूर पत्रिका स्ट्रीट, गुरुद्वारा बाजार आदि क्षेत्र की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor