पंजाब में बिजली की मांग 14100 मैगावाट के पार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 12:31 PM (IST)

पटियाला : पंजाब में आज धान की लगाई का तीसरा दौर शुरू होने के बाद बिजली की मांग 14,000 मैगावाट का आंकड़ा पार कर गई। दोपहर 3 बजे बिजली की मांग 14,182 मैगावाट दर्ज की गई। पावरकॉम इस समय उत्तरी ग्रिड से 8500 मैगावाट बिजली ले रहा है, जबकि 5600 मैगावाट बिजली का उत्पादन यह खुद कर रहा है। सरकारी थर्मलों से 1150 मैगावाट, पन बिजली प्रोजैक्टों से 800 मैगावाट और प्राइवेट थर्मलों से 3200 मैगावाट बिजली मिल रही है। पिछले साल आजकल के दिनों में बिजली की मांग 11,025 से 11,347 मैगावाट थी। इस साल बिजली की मांग पिछले साल के मुकाबले 3000 मैगावाट ज्यादा दर्ज की गई है। 21 जून को धान की रोपाई का आखिरी दौर शुरू होने बाद में बिजली की मांग 15,500 मैगावाट पार करने का अनुमान है।
रविवार को बिजली की मांग 11,997 मैगावाट थी और पावरकॉम ने जहां 2446 लाख यूनिट सप्लाई किए, वहीं 16.8 लाख यूनिट एक्सचेंज द्वारा बेचे थे। इन दिनों लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांट में 44 और रोपड़ थर्मल प्लांट में 27 दिनों का कोयला पड़ा है। प्राइवेट क्षेत्र में राजपुरा प्लांट में 34 दिन, तलवंडी साबो में 6 दिन और जी.वी.के. में 2 दिनों का कोयला भंडार पड़ा है। पन बिजली प्रोजैक्टों के डैमों में भी पानी पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा है।
धान की रोपाई का अब सिर्फ चौथा दौर बाकी
पंजाब सरकार की तरफ से धान की रोपाई के लिए चार जोन बांटे गए थे, जिनके मुताबिक 10, 16, 19 और 21 जून को धान की लगाई होनी थी। 19 जून को रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, कपूरथला, लुधियाना, फाजिल्का, बङ्क्षठडा और अमृतसर जिलों में धान की लगाई शुरू हुई है और अब 21 जून को पटियाला, जालंधर, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, संगरूर, मालेरकोटला, बरनाला और मानसा जिलों में धान की लगाई शुरू होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here