कैप्टन सरकार ने नहीं दिया सबसिडी का हिस्सा,पावरकॉम गंभीर वित्तीय संकट में फंसा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 11:32 AM (IST)

चंडीगढ़/पटियाला (परमीत): पंजाब सरकार ने पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) को सबसिडी का भुगतान समय पर नहीं किया जिस कारण पावरकॉम गंभीर वित्तीय संकट में फंस गया है। 
पी.एस.ई.बी. इंजीनियर्ज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पत्र लिख कर तुरंत सबसिडी की राशि जारी करने की अपील की है।

पत्र में एसोसिएशन के प्रधान इंजी. संजीव सूद और महासचिव इंजी. दविंदर गोयल ने बताया कि हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि नवंबर 2019 का वेतन कर्मचारियों को जारी नहीं हो सका।  उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से 2019-20 के लिए 14,972 करोड़ रुपए सबसिडी के एडवांस दिए जाने थे परन्तु सरकार पेशगी महीनावार किस्तें देने में भी फेल रही है। पंजाब सरकार ने सबसिडी का अब तक 5500 करोड़ रुपए अदा करना है जबकि इसके अलावा अलग-अलग विभागों की तरफ बिजली के बिलों के 2150 करोड़ रुपए बकाया खड़े हैं। इसका अर्थ है कि सरकार ने पावरकॉम को 7650 करोड़ रुपए देने हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News