7 हजार रुपए रिश्वत लेता पावरकॉम का मीटर रीडर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 09:35 PM (IST)

मोगा(आजाद): विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रिश्वतखोर मुलाजिमों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम को उस समय सफलता मिली जब विजीलैंस ब्यूरो मोगा ने पावरकॉम के एक मीटर रीडर को 7000 रुपए रिश्वत लेते जा दबोचा। इस संबंधी विजीलैंस ब्यूरो मोगा के डी.एस.पी. हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि गुरसेवक सिंह निवासी गांव जींदड़ा जो अब अपने ससुराली घर चुघा रोड बस्ती धर्मकोट में रह रहा है। उसकी सास चरनजीत कौर के नाम पर घर में बिजली का मीटर लगा हुआ था जो अचानक बिजली स्पार्क होने पर जल गया था। पावरकॉम द्वारा उसे बदलकर नया लगा दिया गया था।

उन्होंने कहा कि गुरसेवक सिंह को सब डिवीजन धर्मकोट कार्यलय में प्राइवेट तौर पर तैनात मीटर रीडर जसपाल सिंह आकर मिला और कहा कि तुमने अपने बिजली मीटर को खुद जलाया है, अब तुमे 70-80 हजार रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। यदि तुम कहो तो मैं पावरकॉम लैब से जले हुए मीटर की चैकिंग रिपोर्ट तुम्हारे पक्ष में करवा दूंगा, जिस पर उसने 15000 रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे और आज 5 सितम्बर को उसने 7000 रुपए की पहली किस्त लेने की बात कही थी।

इसी दौरान गुरसेवक सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो मोगा से सम्पर्क किया, जिन्होंने आज जसपाल सिंह मीटर रीडर को 7000 रुपए की रिश्वत लेते हुए धर्मकोट से जा दबोचा। इस मौके पर एस.डी.ओ. संदीप सिंह के अलावा अन्य विजीलैंस मुलाजिम भी उपस्थित थे। डी.एस.पी. हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि कथित आरोपी जसपाल सिंह के खिलाफ थाना विजीलैंस ब्यूरो फिरोजपुर में करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News