पावरकॉम अधिकारी बिना किसी कटौती पास कर रहे बिल, लगातार हो रहे नए खुलासे
punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 11:06 AM (IST)

लुधियाना : पावरकॉम के अधिकारी बिना किसी कटौती के बिल पास कर रहे हैं। पावरकॉम द्वारा कंपटैंट सिनर्जीज नामक कंपनी को बिजली के मीटरों पर बारकोड सिस्टम से लैस स्टीकर लगाने के बारे में जारी किए गए। टैंडर के मामले को लेकर पंजाब केसरी द्वारा प्रमुखता के साथ उठाए गए मुद्दे के बाद लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
पावरकॉम द्वारा जारी टैंडर में कंपनी को बिजली के मीटरों पर स्टीकर लगाने के लिए 4 महीने का समय दिया गया था, लेकिन एक वर्ष से ज्यादा बीतने के बाद भी कंपनी द्वारा जिले के 100 फीसदी मीटरों पर स्टीकर नहीं लगाए गए हैं। वहीं अधिकारियों ने इस अहम मुद्दे पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा, जबकि उनकी ड्यूटी है कि टैंडर में जारी शर्तों एवं नियमों के मुताबिक हर मीटर पर लगे स्टीकर को चैक कर सही रिपोर्ट आला अधिकारियों तक पहुंचाते, क्योंकि कंपनी द्वारा मीटरों पर स्टीकर न लगाने पर 50 फीसदी राशि की कटौती करने का प्रावधान है, जिसका जिक्र वर्क आर्डर में प्रमुखता से है।
अगर पावरकॉम द्वारा कंपनी को मीटर की रीडिंग करने और घरों तक बिजली के बिल भेजने के लिए 8 रुपए दिए जाते हैं तो कटौती कर कंपनी को केवल 4 रुपए पास किए जा सकते हैं, लेकिन अधिकतर इलाकों में मीटरों पर बारकोड वाले स्टीकर न लगे होने के बावजूद अधिकारी कंपनी को बिना किसी कटौती पूरी राशि के बिल पास कर रहे हैं, जो सीधे तौर पर मिलीभग की ओर इशारा करता है। इस मामले में अधिकारी निजी कंपनी को क्लीन चिट देने के लिए उतावले दिखाई दे रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि जिले में लगे प्रत्येक बिजली मीटर पर बारकोड सिस्टम से लैस स्टीकर लगे हुए हैं।
यहां यह जिक्र करना भी अनिवार्य होगा कि निजी कंपनी द्वारा पावरकॉम को जो बिल बनाकर दिए जाते हैं, वो राशि कंपनी को डिवीजनों के एक्सियन और एस.डी.ओ. की जिम्मेदारी होती है कि चैक करें कि हर मीटर पर स्टीकर लगा है, लेकिन इन अधिकारियों द्वारा बिना किसी जांच ही कंपनी को पूरी राशि जारी की जा रही है, जो बड़े घोटाले को दर्शाता है। इस मामले में एक्सियन राजेश कुमार ने सीना ठोकर दावा किया कि हर मीटर पर स्टीकर लगे हैं, जिसकी जांच वह बहुत पहले करवा चुके हैं, जब उनको कुछ इलाकों के नाम बताए गए तो उन्होंने कहा कि एक बार फिर से चैक करवा लेते हैं।
क्या कहते हैं चीफ इंजीनियर
पावरकॉम के चीफ इंजीनियर इंद्रपाल सिंह ने बताया कि अधिकारियों को शेष बिजली मीटरों पर बिना देरी स्टीकर लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने माना कि सभी इलाकों में स्टीकर नहीं लगे हैं। दूसरी ओर अधिकारियों द्वारा टैंडर में निर्धारित नियमों और शर्तों की धज्जियां उड़ा कंपनी को बिना किसी कटौती पूरी राशि जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here