पावरकॉम की बड़ी कार्रवाई, 30 से ज्यादा डेयरियों पर औचक छापेमारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 02:55 PM (IST)

अमृतसर : बिजली चोरों को पकड़ने के लिए पावरकॉम ने कमर कस ली है। इस संबंध में बुधवार को पावरकॉम के अधिकारियों ने बिजली चोरी के करीब 30 मामले पकड़े, जिन पर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक एसडीओ वेस्ट सब डिवीजन को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर एक्सियन राहुल आनंद इंफोर्समेंट 3 ने अपनी टीम के साथ फतहपुर रोड स्थित डेयरी कॉम्प्लेक्स पर संयुक्त अभियान चलाया। टीम में एसडीओ धरमिंदर सिंह वेस्टर्न सब डिवीजन, एसडीओ परमिंदर सिंह, जेई तरूण शर्मा और जेई अभिमन्यु शर्मा शामिल थे।

उक्त अधिकारियों ने डेयरी कॉम्प्लेक्स स्थित 30 से अधिक डेयरियों पर औचक छापेमारी की और बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और बिजली चोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News