Punjab: तेज आंधी-तूफान से बरपा कहर, देखें हालात बयां करती तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 11:52 AM (IST)

लुधियाना(खुराना): बुधवार देर शाम को चली तेज रफ्तार आंधी और तूफान ने पावर कॉम विभाग के अधिकारियों की पोल खोल कर रख दी है। हालत यह बने हुए हैं कि इलाका कंगनवाल में पावर कॉम विभाग द्वारा लगाए गए बिजली के दर्जनों खंबे और हाई वोल्टेज तारे उखाड़कर बीच सड़क में आ गिरी और लोगों के घरों पर रखी गई पानी की टंकियों के ढक्कन और लोहे के टीन की चदरें तक उड़ गई है l

PunjabKesari

शहर के अंदरूनी हिस्सों में बुधवार करीब 7  बजे ठप पड़ी बिजली की सप्लाई सुबह करीब 10 बजे तक वापस नहीं ड्यूटी जिसके कारण लोगों को पीने के पानी की किल्लत के साथ ही बिजली की समस्या से जूझना पड़ा है l बिजली की सप्लाई बंद रहने के कारण छोटे-छोटे बच्चों सहित बीमार मरीज रात भर तड़पते रहे अधिकतर इलाकों में तो हालात इस कदर नारकीय बने हुए है कि लोगों को पीने की पानी की बूंद बूंद के लिए भी तरसना पड़ा  माधोपुरी इलाके में एक कारोबारी ने अपने बेटे की नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में शुक्रवार होने वाली इंटरव्यू की तैयारी के लिए बिजली गुल होने के कारण होटल में कमरा बूक कर इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए भेजा गया l

PunjabKesari

कारोबारी शर्मा ने कहा कि आजादी के 77 वर्ष बाद भी हम बिजली पानी जैसी समस्याओं को लेकर जूझ रहे हैं जो कि विभागीय अधिकारियों की बड़ी नालायकी है उन्होंने कहा थोड़ी सी आंधी या बारिश होने पर ही पावर कॉम विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली बंद कर दी जाती है और उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार फोन करने पर भी उपभोक्ताओं के फोन तक नहीं उठाए जाते है उन्होंने कहा अधिकारियों की अनदेखी के कारण सरकार की कार्यशैली के खिलाफ सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं l

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News