पंजाब के इन इलाकों में लगेगा Powercut, 10 से शाम 3 बजे तक बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 05:01 PM (IST)
नवांशहर : नवांशहर में 8 दिसंबर को लंबा बिजली कट लगने जा रहा है। इस बारे जानकारी देते सहायक इंजीनियर पावर काम की तरफ से आमजनता को सूचित गया है कि 8 दिसम्बर दिन रविवार को 66 के.वी. सब स्टेशन से चलते बरनाला गेट फीडर की जरूरी मुरम्मत होने के चलते सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक गुरु अंगद नगर, आई.वी.वी.ई. अस्पताल, नई कोर्ट कांपलैक्स, शिवालिक इंकलेव, प्रिंस इंकलेव, रंजीत नगर, जालंधर कालोनी, बरनाला गेट और इस के आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।