कनाडा में हत्या की गई प्रभलीन कौर का जद्दी गांव में हुआ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 02:52 PM (IST)

जालंधर(कमलेश): कनाडा के शहर सरी में हत्या कर दी गई प्रभलीन कौर का आज जालंधर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताने योग्य है कि प्रभलीन की लाश बीते दिन जालंधर पहुंची थी, जहां से उसकी लाश को लांबड़ा के जद्दी गांव चिट्टी में लाया गया। जद्दी गांव में परिवार की तरफ से अंतिम रस्में पुरी करने के बाद प्रभलीन कौर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

PunjabKesari

इस दौरान हर आंख नम थी। इस मौके वहां के विधायक चौधरी सुरिन्दर सिंह समेत कई ओर लोग भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि बीते महीने प्रभलीन का कनाडा के शहर सरी में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही यहां से एक अन्य नौजवान की भी लाश बरामद की गई थी। हाल में ही प्रभलीन के पिता ने एक चैनल को दी गई इंटरव्यू दौरान खुलासा किया था कि उनकी बेटी 18 वर्षीय नौजवान पीटर के साथ विवाहित थी और उसने ही गोली मार कर प्रभलीन कौर को मौत के घाट उतारा था।

PunjabKesari

गौरतलब है कि प्रभलीन कौर 14 नवंबर 2016 को स्टूडैंट वीजे के द्वारा कनाडा गई थी। उसने वैंकूवर स्थित लैंगारा कॉलेज से बिजनैस मैनेजमेंट का कोर्स किया था। वह एक स्टोर पर काम कर रही थी और सरी में अपने जानकारों के साथ किराए पर रहती थी। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News