तस्वीरेंः कैनेडा गए प्रभलीन के पिता ने बेटी की मौत संबंधी किए हैरान करने वाले खुलासे

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 03:11 PM (IST)

जालंधर /कैनेडा(कमलेश): कैनेडा के सरी में गोली मारकर मौत के घाट उतार दी गई प्रभलीन कौर के पिता गुरदयाल सिंह मठाड़ू ने बेटी की मौत संबंधी बड़े खुलासे किए हैं। खुलासे करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी हुई थी और उसके पति ने ही उसका गोली मारकर कत्ल किया है।
PunjabKesari, Prabhleen's father revelations related to daughter's death
उन्होंने बताया कि कैनेडा में उनकी बेटी ने एक गोरे लड़के से परिवार के मर्जी से शादी की थी। पीटर की उम्र करीब 18 साल थी, जबकि बी.सी. के कानून के मुताबिक शादी के लिए उम्र 19 साल होनी चाहिए। इसलिए उन दोनों ने अल्बर्टा जाकर कोर्ट मैरिज करवाई थी। पीटर अक्सर परिवार से भी बातचीत करता रहता था। उन्होंने कहा कि पीटर यदि उसे इतना प्यार करता था तो उसने प्रभलीन को मौत के घाट क्यों उतारा। पीटर ने अपनी पत्नी का कत्ल करने के बाद खुद को गोली मार दी थी।
PunjabKesari, Prabhleen's father revelations related to daughter's death
उन्होंने बताया कि बेटी के शव को लेकर वे जल्द ही पंजाब आ रहे हैं। पिता ने बताया कि उनके पास उन दोनों की कुछ तस्वीरें भी हैं, जो कैनेडा की पुलिस ने उन्हें दी हैं। इनमें कोर्ट मैरिज की तस्वीरों सहित अन्य भी तस्वीरें शामिल हैं। 
PunjabKesari, Prabhleen's father revelations related to daughter's death


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News