तस्वीरेंः कैनेडा गए प्रभलीन के पिता ने बेटी की मौत संबंधी किए हैरान करने वाले खुलासे
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 03:11 PM (IST)

जालंधर /कैनेडा(कमलेश): कैनेडा के सरी में गोली मारकर मौत के घाट उतार दी गई प्रभलीन कौर के पिता गुरदयाल सिंह मठाड़ू ने बेटी की मौत संबंधी बड़े खुलासे किए हैं। खुलासे करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी हुई थी और उसके पति ने ही उसका गोली मारकर कत्ल किया है।
उन्होंने बताया कि कैनेडा में उनकी बेटी ने एक गोरे लड़के से परिवार के मर्जी से शादी की थी। पीटर की उम्र करीब 18 साल थी, जबकि बी.सी. के कानून के मुताबिक शादी के लिए उम्र 19 साल होनी चाहिए। इसलिए उन दोनों ने अल्बर्टा जाकर कोर्ट मैरिज करवाई थी। पीटर अक्सर परिवार से भी बातचीत करता रहता था। उन्होंने कहा कि पीटर यदि उसे इतना प्यार करता था तो उसने प्रभलीन को मौत के घाट क्यों उतारा। पीटर ने अपनी पत्नी का कत्ल करने के बाद खुद को गोली मार दी थी।
उन्होंने बताया कि बेटी के शव को लेकर वे जल्द ही पंजाब आ रहे हैं। पिता ने बताया कि उनके पास उन दोनों की कुछ तस्वीरें भी हैं, जो कैनेडा की पुलिस ने उन्हें दी हैं। इनमें कोर्ट मैरिज की तस्वीरों सहित अन्य भी तस्वीरें शामिल हैं।