बड़ी खबरः प्रशांत किशोर ने पंजाब CM के प्रधान सलाहकार पद से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 12:01 PM (IST)

चंडीगढ़: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस बावत कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर सूचित किया है।

प्रशांत किशोर ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह को लिखा है," मैं  सार्वजनिक जीवन में सक्रिय राजनीति से अस्थाई तौर पर ब्रेक लेना चाहता हूं...इसलिए मैं आपके मुख्य सलाहकार के पद की ज़िम्मेदारी नहीं संभाल सकता...मैं आपसे अपील करता हूं कि मुझे इस पद से मुक्त किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पद के लिए मुझे चुनने के लिए आपका शुक्रियां..।

इस बीच ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में बड़ी भूमिका चाहते हैं, जिसको लेकर पार्टी में उच्चस्तरीय विचार-विमर्श का दौर चल रहा है। बता दें कि इसी साल 18 मार्च को उनकी इस पद पर 1 रुपए के वेतन के साथ नियुक्ति हुई थी। वहां इससे पहले 2017 के विधान सभा चुनाव में भी प्रशांत किशोर ने पंजाब में कांग्रेस का चुनाव अभियान संभाला था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News