मनप्रीत बादल पर बरसे प्रताप बाजवा, रैली दौरान कही ये बात
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 04:19 PM (IST)

पठानकोट: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पंजाब में 'भारत जोडो यात्रा' का आज आखिरी दिन है। आज पठानकोट में राहुल गांधी ने 'भारत जोडो यात्रा' के दौरान बड़ी रैली कर बड़ी ताकत दिखाई। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने अपने विचार रखे। इस दौरान प्रताप बाजवा ने कहा कि देश की आजादी में सबसे ज्यादा योगदान कांग्रेस का है। बाजवा ने इस दौरान पंजाब सरकार व पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को घेरा।
मनप्रीत बादल के भाजपा में शामिल होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बाजवा ने कहा कि जो लोग रोज पार्टी छोड़ रहे हैं, वे पहले ही हमारे नहीं थे। मनप्रीत बादल पहले अकाली दल में शामिल हुए और फिर हमारे साथ शामिल हो गए। अब उसने भाजपा का दामन थाम लिया है। पार्टी में साफ छवि वाले लोगों को लाना चाहिए ताकि हम इन ठगों से बच सकें, क्योंकि पार्टी में पैराशूट नेता नहीं चलेंगे, इनकी हमें बहुत कीमत चुकानी पड़ती है। बाजवा ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हमें ऐसे लोगों को लाना होगा जो हमारी पार्टी की विचारधारा और सोच से जुड़े हों।
प्रताप बाजवा ने कहा कि पंजाब में जो बदलाव आया है, उसने राज्य को विफल कर दिया है और किसी की जान सुरक्षित नहीं है। हम पर तीनों तरफ से हमले हो रहे हैं। सरहद पार से लगातार ड्रग्स और हथियार आ रहे हैं। उन्होंने गरजते हुए कहा कि पंजाब रिमोट कंट्रोल से चल रहा है। लोगों ने भगवंत मान को वोट दिया, लेकिन केजरीवाल राज्य चला रहे हैं। इसके लिए पंजाबियों को उठना होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here