SIT द्वारा प्रकाश सिंह बादल को तलब करने पर प्रताप बाजवा का बड़ा बयान
punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 06:06 PM (IST)

चंडीगढ़: कांग्रेस के राज्य सभा मैंबर और सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले में एस.आई.टी. द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को तलब करना सही दिशा की ओर उठाया गया एक कदम बताया है। बाजवा ने कहा कि पिछली एस.आई.टी. की जांच जिसे माननीय हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था, ने बादलों को आरोपी के रूप में नहीं रखा था। उन्होंने कहा कि पुलिस गोलीबारी में बादल की भूमिका आरोपी की है, यह हर कोई जानता है।
बाजवा ने कहा कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती देने की बजाय, तुरंत एक नई एस.आई.टी. का गठन करना चाहिए और जांच 30 से 45 दिनों में ही खत्म हो जानी चाहिए, जिसमें अब तक 15 दिन बीत चुके हैं।
बाजवा ने कहा कि समय की मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी की भूमिका सामने लाई जाए। पुलिस को बेगुनाह लोगों पर गोली चलाने का आदेश देने वालों को जांच और अदालत का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक महीने में जांच पूरी होने के बाद फरीदकोट अदालत में रोज सुनवाई के लिए एक अर्ज़ी भी दायर करनी चाहिए।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here