प्रताप बाजवा ने CM मान को लिखा पत्र, गन्ना उत्पादकों को लेकर की यह मांग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 10:26 AM (IST)

बटाला (बेरी): कादियां के विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र लिखकर गन्ना काश्तकारों की मुश्किलों का हल और बकाया अदायगियां तुरंत करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : सरकारी छुट्टी के कारण रद्द हुई 5वीं कक्षा की परीक्षा, अब ली जाएगी इस दिन

बाजवा ने कहा कि पंजाब में गन्ना पिराई सीजन 2021-22 लगभग खत्म हो गया है। गन्ने की पिराई मुकम्मल होने के कारण ज्यादातर गन्ना मिलें बंद हो गई हैं और बाकी मिलों के भी 10 से 15 दिनों के अंदर पिराई पूरी होने उपरांत बंद होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सहकारी गन्ना मिलें अब तक किसानों के कुल भुगतान का 50 प्रतिशत हिस्सा भी जारी नहीं कर सकी। 18 मार्च तक सहकारी मिलों का बकाया 280.70 करोड़ रुपए बनता है। प्राइवेट गन्ना मिलों की तरफ भी किसानों की 513 करोड़ रुपए की रकम अभी भी बकाए के तौर पर खड़ी है।

यह भी पढ़ें : भारत-पाक सरहद पर फिर घुसा ड्रोन,  BSF ने फायरिंग कर भगाया

उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को कहा कि धूरी शूगर मिल जो मुख्यमंत्री के हलके अधीन आती है, ने अभी तक किसानों के 2020-21 सीजन के 85 लाख रुपए और 2021-22 सीजन के 19 करोड़ रुपए अदा नहीं किए हैं। अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों का पंजाब सरकार की तरफ करीब 130 करोड़ रुपए का बकाया खड़ा हो गया है जबकि पिछली सरकार ने पहले ही 140 करोड़ रुपए इस मकसद के लिए मंजूर किए हुए हैं। बाजवा ने मुख्यमंत्री से अपील की कि गन्ना काश्तकारों की बकाया राशि तुरंत किसानों के खातों में डाली जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News