CM चन्नी ने रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए विपक्ष दलों को दिया करारा जवाब

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 04:58 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज प्रैस कांफ्रैंस में दिल्ली सी.एम. अरविंद केजरीवाल को घेरा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें खुद पंजाब का नहीं पता वह हमें नकली बता रहे हैं। उन्होंने इस प्रैस कांफ्रैंस में अपने द्वारा 70 दिनों के दौरान किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि विरोधी कहते हैं कि वह सिर्फ ऐलान ही करते हैं इस पर सी.एम. चन्नी ने कहा कि जो ऐलान किए है उन्हें पूरा भी किया है। इस दौरान उन्होंने सभी फैसले तथा उनके लागू होने संबंधी नोटीफिकेशन भी दिखाई। उन्होंने कहा कि विरोधियों को इस बात से तकलीफ हो रही है कि सभी फैसले लागू होते जा रहे हैं।  उन्होंने विरोधियों से कहा कि उनका नाम ऐलानजीत सिंह चन्नी नहीं बल्कि विश्वासजीत सिंह चन्नी है।

प्रैस कांफ्रैंस दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने अपनी अब तक की उपलब्धियां गिनाईं:-

  • पंजाब के 200 यूनिट तक एक किलो वाट तक के 22 लाख लोगों के बिजली बिल पहले ही माफ हैं।
  • 20 लाख परिवारों का 15 लाख करोड़ का बिजली बिल बकाया माफ किया गया।
  • 7 किलोवाट तक लोड करने वाले सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली 3 रुपए सस्ती की गई है, जिसे 1 नवंबर से लागू कर दिया गया है। 
  • विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर बिजली समझौतों को रद्द किए गए।
  • बादल के कार्यकाल में 17.91 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी जा रही थी जबकि अब बिजली 2.33 रुपए से 34 पैसे प्रति यूनिट की दर से खरीदी जा रही है जिससे पंजाब सरकार को 15 रुपए प्रति यूनिट का लाभ मिला है।
  • रेड लाइन के भीतर रहने वाले लोगों को गृहस्वामी का अधिकार दिया गया है। यह सारा काम दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। 
  • पिछले 2 महीने में 36 हजार गरीब परिवारों को 5 मरला प्लांट आवंटित किए गए हैं और ये आदेश ग्राम पंचायतों को जारी किए गए हैं।
  • गांव और शहरी जलापूर्ति टैंकियों के बिल माफ कर दिए गए हैं।
  • गांवों और शहरों में पानी के कनेक्शन का बिल 50 रुपए तक तय किया गया है।
  • शहरों में जो गरीब लोग स्लम एरिया में रहते हैं उनके लिए एक आश्रय योजना शुरू की गई है। इसके लिए 80 हजार परिवारों की शिनाख्ति की गई है और 12428 लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है।
  • पंजाब में सरकारी नौकरियों के लिए 10वीं तक पंजाबी अनिवार्य कर दिया गया है और यह गैर सरकारी संगठनों में भी लागू होगा।
  • पंजाब के हर जिले में अम्बेडकर भवन का निर्माण किया जा रहा है।
  • फगवाड़ा में भगवान परशुराम के मंदिर के लिए 10 करोड़ रुपए का नकद चेक जारी किया गया है।
  • पंजाब के जिन लोगों के नीले कार्ड नहीं बनें, उनकी शिनाखित करके बनाए जा रहे हैं।
  • दीपावली पर 3 लाख 70 हजार निर्माण श्रमिकों के परिवारों को 3100 रुपए की शगुन भेजी गई है।
  • पंजाब में 425 नए बस रूट और 1406 नए परमिट जारी किए गए हैं जो युवाओं को जारी किए जाएंगे।
  • श्री करतारपुर साहिब जाने का कोई किराया नहीं होगा। पंजाब में किसी भी बस में सवार होने के लिए तीर्थयात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों के प्रत्येक छात्र को मुफ्त वर्दी प्रदान की जाएगी।
  • दसवीं तक पंजाबी नहीं पढ़ाने वालों पर जुर्माना दोगुना कर दिया गया है।
  • राज्य में 'मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना' शुरू की गई है। इसके तहत 60-70% अंक प्राप्त करने वाले 70% छात्र, 70-80% अंक प्राप्त करने वाले 80% छात्र, 80-90% अंक प्राप्त करने वाले 90% छात्र और सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र सभी फीस माफ की जाएगी।
  • पंजाबी यूनिवर्सिटी में गुरु रविदास, भगवान वाल्मीक और संत कबीर जी की कुर्सियां स्थापित की जाएंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News