प्रिंटिंग इंडस्ट्री पर छाए संकट के बादल, कच्चे माल की कीमतों में उछाल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 10:36 AM (IST)

लुधियाना(सलूजा): कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच कच्चे माल की कीमतों में उछाल से प्रिंटिंग इंडस्ट्री संकट में घिर गई और इसके भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है।

ऑल इंडिया फैडरेशन ऑफ मास्टर्ज प्रिंटर्ज के प्रधान प्रो. कमल चोपड़ा ने बताया कि देश में 85 प्रतिशत प्रिंटिंग इंडस्ट्री इकाइयां लघु या छोटी हैं। कच्चे माल की कीमतों व प्रमुख तौर पर पेपर, प्लेट्स व कैमिकल आदि के रेटों में की गई बढ़ौतरी ने इस इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। प्रिंटर्ज पहले ही लेबर व किराए में हुई बढ़ौतरी से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

देश में जरूरी वस्तुओं संबंधी कानून 1955 में लागू हुआ और इसमें पेपर, न्यूज प्रिंट, पेपर बोर्ड व स्ट्रा बोर्ड को शामिल किया गया लेकिन इस कानून को पूरी तरह लागू नहीं किया गया। सरकार प्रिंटिंग इंडस्ट्री का भविष्य सुरक्षित रखने हेतु उचित कदम उठाए और यह यकीनी बनाए कि प्रिंटिंग उद्योग से संबंधित कच्चे माल की कीमतों में आए दिन बढ़ौतरी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News