एक शर्त पर पंजाब सरकार कोरोना के मरीजों का Private अस्पताल में करवाएगी मुफ्त इलाज

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 03:36 PM (IST)

पायल (विपन): पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा ऐलान करते कहा है कि यदि कोई कोरोना पीड़ित व्यक्ति सरकारी अस्पताल से इलाज करवा रहा है और उसे इलाज के लिए किसी कारण निजी अस्पताल रैफर करना पड़ता है तो उसके इलाज का सारा ख़र्च सरकार उठाएगी। बलबीर सिद्धू पायल में पूर्व मरहूम मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की याद में 9 करोड़ की लागत से बनने वाले कम्युनिटी हैल्थ सैंटर का नींव पत्थर रखने के लिए पहुंचे थे।

PunjabKesari

इस मौके पर बोलते हुए बलबीर सिद्धू ने कहा कि यह हैल्थ सैंटर आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस होगा और इसकी मांग इलाका निवासियों की तरफ से पिछले लम्बे समय से जा रही थी। अस्पतालों में महंगा इलाज किए जाने पर बोलते बलबीर सिद्धू ने कहा कि कोरोना पीड़ितों को एंबुलेंस सेवा मुफ्त मुहैया करवाई जाती है और जो प्रभार बढ़ाए गए हैं, वह एक विशेष फंड के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे और जो कोई दवाइयां अस्पताल में मौजूद नहीं हैं, इस फंड को यह दवाएं मंगवाने के लिए खर्चा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि पंजाब के जच्चा-बच्चा केन्द्रों का नाम श्री गुरु नानक देव जी की दाई मां दौलता के नाम पर रखा जाएगा। इसके अलावा सेहत मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के इलाज के बारे गलत अफ़वाहे फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News