पंजाब के Schools की बढ़ सकती है मुश्किलें! जारी हुए ये आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 05:33 PM (IST)
पंजाब डेस्क: भारत सरकार के आदेशों पर पंजाब के सरकारी स्कूलो में समर्थ शिक्षा योजना का सामाजिक ऑडिट होगा। इस संबंधी जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी हो चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने की शुरूआत से ही यह ऑडिट शुरू हो जाएगा जिसे पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ करेगी।
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की ऑडिट में विद्यार्थियों को मिलने वाली किताबों, वर्दियों व वजीफों की जांच होगी। इस दौरान पिछले 3 महीनों में विद्यार्थियों की कक्षा अनुसार हाजिरी की जांच की जाएगी। स्कूल में खर्च की गई ग्रांट की जानकारी ली जाएगी। शिकायत व उन पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा लिया जाएगा। इस ऑडिट को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के प्रोफेसर व प्रिंसिपल इनवेस्टीगेटर डॉ. जतिंदर ग्रोवर की अगुवाई में बनी टीम करेगी। इस ऑडिट के लिए स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने पंजाब यूनवर्सिटी चंडीगढ़ के साथ एक समझौता किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here