पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्करों की लाखों की Property जब्त

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 07:40 PM (IST)

बठिंडा : मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान, डीजीपी गौरव यादव आईपीएस पंजाब द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम के तहत एसएसपी बठिंडा हरमनबीर सिंह गिल आईपीएस ने पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन कर सर्च आप्रेशन चलाया जा रहा है। वहीं पुलिस की टीमें गांवों में नशे के खिलाफ जागरूकता सेमिनार कर लोगों से सीधा संपर्क कर रही हैं और नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल भी भेज रही है।

PunjabKesari

इसके तहत बठिंडा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं वहीं नशा तस्करी से बनाई गई संपत्ति को जब्त करने के लिए 68-एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला तैयार कर कंपीटेंट अथारिटी दिल्ली को भेजा जा रहा है। डीएसपी सिटी-2 मनजीत सिंह ने जानकारी देते बताया कि रमनदीप सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह निवासी पक्का धोबीआना, जिसके खिलाफ थाना सिविल लाइन बठिंडा में मामला दर्ज है। नशा तस्करी से इनोवा कार कीमती 1,85000 रुपए तथा ड्रग मनी कीमत 7,40,000 रुपए बरामद की गई। जिसकी संपत्ति का केस एनडीपीएस एक्ट के तहत तैयार कर कंपीटेंट अथारिटी दिल्ली को भेजा गया था। 

आदेश मिलने पर उनकी कार पर नोटिस लगा दिया गया है कि अब वह इस चल संपत्ति को नहीं बेच सकेगा। इसी तरह जाखड़दीन खरदीन पुत्र गुरमेल खान गांव ज्योंद जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर रामपुरा में मामला दर्ज है। नशा तस्करी से 4,75,000 रुपए (2 कारें) की संपत्ति बनाई गई है, जिसकी संपत्ति का केस एनडीपीएस एक्ट के तहत तैयार कर कंपीटेंट अथारिटी दिल्ली को भेजा गया था। आदेश मिलने पर दोनो कारों पर नोटिस चिपकाया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News