Ludhiana : महानगर कि इस इलाके में चल रहा देह व्यापार का कारोबार, लोग परेशान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 12:01 AM (IST)

लुधियाना (राम): थाना मोती नगर के इलाके में शेरपुरा कलां फौजी कॉलोनी में लाइनों के पास देह व्यापार के कथित अड्डे चल रहे हैं। इन अड्डों पर सरेआम लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा है। इससे इलाके में हर समय अफरा-तफरी मची रहती है। इससे इलाके में रहने वाले लोग परेशान हो चुके हैं। इस संबंध में इलाके के लोगों ने थाने के एस.एच.ओ. को शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन उनकी बदली होने के बाद नए एस.एच.ओ. ने चार्ज ले लिया तो शिकायत पर सुनवाई नहीं हो सकी थी।
वहीं, इस संबंध में जब थाना मोती नगर के एस.एच.ओ. सतविंदर सिंह बैंस से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे ध्यान में नहीं है। अगर लोगों को समस्या आ रही है तो मुझे शिकायत दे सकते हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।