पंजाब में सवारियों से भरी बस पलटी, मौके की तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 01:42 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब रोडवेज की यात्रियों से भरी बस पलटने की खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार बस में धर्मशाला से होशियारपुर आ रही थी, जिसमें 20 यात्री मौजूद थे। इस बीच तेज रफ्तार बस चिंतपूर्णि रोड पर बस पहाड़ी से टकरा गई, जिस कारण यहां पलट गई। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान से बचाव रहा लेकिन करीब 4-5 यात्रियों सहित ड्राईवर गंभीर घायल हो गया।
उधर मौके पर क्रेन मंगवा कर रास्ता क्लियर करवाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और वहीं स्थानिक प्रशासन ने बहुत तेजी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।