PSEB ने स्कूलों द्वारा जमा करवाए जाने वाली फीसों में की बेतहाशा बढ़ौतरी
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 10:22 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा फीस में भारी बढ़ौतरी को लेकर फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड फेडरेशन ऑफ पंजाब ने पीएसईबी के चेयरमैन को पत्र लिखकर इस बढ़ौतरी को तुरंत वापिस लेते हुए छात्रों और स्कूल प्रबंधन को राहत देने की अपील की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष डा. जगजीत सिंह ने कहा कि उनकी फेडरेशन पंजाब के सभी स्कूलों का प्रतिनिधित्व करती है। इनमें से कई स्कूल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंध हैं और ये स्कूल कम फीस पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
इस तरह बढ़ाई गई है फीस
जगजीत सिंह ने अपने पत्र में बताया कि बोर्ड ने एक पत्र जारी कर फीस में भारी बढ़ौतरी की है जिसके मुताबिक अतिरिक्त सेक्शन लेने की फीस 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है, जोकि 317 फीसदी की बढ़ौतरी है। वार्षिक प्रगति रिपोर्ट के साथ जमा की जाने वाली फीस तीन साल के लिए 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है, जोकि 67 प्रतिशत की वृद्धि है और इसके साथ ही लेट फीस को भी बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है, यानी अगर वार्षिक प्रगति दिन भी लेट आने पर 20 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही स्कूलों को पहले हर साल 10 हजार रुपये देने होते थे और अब अगले तीन साल के लिए 50 हजार रुपये एडवांस देने होंगे।
फीस रेगुलेटरी एक्ट का दिया हवाला
उन्होंने कहा कि फीस रेगुलेटरी एक्ट पंजाब के सभी स्कूलों पर लागू होता है, जिसके तहत पंजाब का कोई भी स्कूल सालाना 8 फीसदी से ज्यादा फीस नहीं बढ़ा सकता। ऐसी स्थिति में बोर्ड द्वारा उपरोक्त फीस में की गई अनुचित वृद्धि अप्रत्यक्ष रूप से विद्यार्थियों के अभिभावकों पर बोझ डालेगी। ऐसा करना फीस रेगुलेटरी एक्ट का उल्लंघन होगा और पूरा आर्थिक बोझ अभिभावकों पर पड़ेगा।
हाईकोर्ट जाने की चेतावनी
उन्होंने फेडरेशन की ओर से अपील की कि उक्त बढ़ौतरी को तुरंत वापस लिया जाए ताकि विद्यार्थियों के अभिभावक उन पर कोई आर्थिक बोझ डाले बिना उनकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जारी राखी जा सके। अगर ऐसा नहीं हुआ तो स्कूलों को अपने और छात्रों के हक के लिए माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।