PSEB 30 और 31 अक्टूबर को लेने जा रहा यह Exam, कर लें तैयारी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 09:37 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में सरकारी नौकरी के लिए पंजाबी की पढ़ाई न कर पाने वालों के लिए राहत की खबर है। पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) ने अक्टूबर में होने वाली अतिरिक्त पंजाबी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।
बोर्ड हर साल चार बार ऐसी परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर को आयोजित होगी। परीक्षा से जुड़े रोल नंबर और अन्य जानकारी ऑनलाइन जारी की जाएगी।
परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया:
- परीक्षा फॉर्म 1 अक्टूबर से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है।
- हार्ड कॉपी जमा करने की तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है।
- 24 अक्टूबर को रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं।
- परीक्षा में पंजाबी ए और बी का पेपर होगा।
विद्यार्थियों को दाखिला फॉर्म जमा करने के लिए परीक्षा फॉर्म के साथ ये दस्तावेज भी लाने होंगे:
- 10वीं पास का असली प्रमाणपत्र
- फोटो पहचान पत्र
- सभी दस्तावेजों की सत्यापित (अटेस्टेड) फोटोकॉपी
निर्धारित तारीख तक हार्ड कॉपी और अन्य दस्तावेज जमा न कराने पर छात्र का रोल नंबर नहीं जारी किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी छात्र की होगी। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट देखें: www.pseb.ac.in
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here