PSEB ने अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए दाखिला प्रकिया को किया आसान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 10:08 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): बोर्ड में दाखिला लेने की प्रक्रिया आसान कर दी हैस्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने दूसरे बोर्डों से सम्बन्धित विद्यार्थियों को पंजाब स्कूल शिक्षा। इस संबंध में समूह स्कूल प्रमुखों ने शिक्षा विभाग के ध्यान में दाखिले संबंधित कुछ समस्याएं उठाई थीं जिनका निपटारा करने के लिए साधारण नियम बनाए गए हैं।

सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. या किसी ओर बोर्ड के 8वीं से 11वीं श्रेणी के जो विद्यार्थी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में दाखिला ले चुके हैं और उनके पास निचली श्रेणी के पास करने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है तो स्कूल प्रमुख उनसे जन्म सर्टीफिकेट या आधार कार्ड से दाखिला दे सकते हैं। इस सम्बन्धित पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 9वीं, 10वीं, 11वी और 12वीं श्रेणी के विद्यार्थियों  के इंटर स्कूल बोर्ड और बाहर के बोर्डों से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में दाखिले सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन, कंटीन्यूएशन फीस जमा करवाने की तारीखों का शैड्यूल भी जारी कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News