शिक्षा बोर्ड ने 15 जुलाई तक होने वाले Supplementary Exams को लेकर किया अहम फैसला, पढ़ें...

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 09:21 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 15 जुलाई तक होने वाली आठवीं कक्षा की री-अपीयर परीक्षाओं को अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया है। इस संबंध में आज जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के परीक्षा कंट्रोलर जनक राज महरोक ने बताया कि पंजाब सरकार ने पंजाब के सभी स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टी की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों पर 15 जुलाई तक होने वाली आठवीं कक्षा की सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। महरोक ने बताया कि 10 जुलाई से 15 जुलाई तक की स्थगित की गई इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सूचना शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in और स्कूल लॉगिन आई.डी. पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News