PSPCL के सीएमडी ए. वेणु प्रसाद ने कोयले की कमी को लेकर किया खुलासा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 06:13 PM (IST)

पटियाला : पी.एस.पी.सी.एल के सीएमडी ए. वेणु प्रसाद ने खुलासा किया कि कोयले की कमी के बावजूद पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने 12 अक्तूबर को पंजाब में 9352 मेगावाट बिजली की स्पलाई की है। सीएमडी ने कहा कि पी.एस.पी.सी.एल ने 13 अक्तूबर को 10.55 रुपए प्रति यूनिट की दर के साथ पावर एक्सचेंज से लगभग 1800 मेगावाट बिजली खरीदी है।
कोयले के भंडार की स्थिति के बारे में विवरन देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में स्थित सभी ताप बिजली घरों में कोयला स्टाक की स्थिति अभी भी नाजुक है। इस समय पर पंजाब के सभी प्राईवेट और सरकारी कोयला आधारित प्लांटों में लगभग 2 दिनों का कोयला भंडार है। बीते दिनों कोयले के 22 रेकों की जरूरत के मुकाबले पंजाब को 13 कोयला रैक प्राप्त हुए थे। कोयला रैक की स्पलाई कम है पर फिर भी स्पलाई में एकसारता बनाई जा रही है। सीएमडी ने कहा कि इसके इलावा काफी संख्या में कोयले के रैक पाइपलाइन में हैं। इस तरह आने वाले कुछ दिनों में कोयले की स्थिति में सुधार होगा।
कल बिजली की उपलब्धता में सुधार होने के कारण बिजली कटों में कमी थी क्योंकि जी.जी.एस.एस.टी.पी., रोपड़ और जीवीके के एक यूनिट को कार्यशील बनाया गया था। इसके इलावा आनंदपुर साहिब हाइडल प्रोजेक्ट ने रिकार्ड समय में चैनल की मुरम्मत के बाद 84 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू किया।
ए. वेणु प्रसाद ने कहा कि आनंदपुर साहिब हाइडल प्रोजेकट के चैनल की रिकार्ड समय में मुरम्मत ने इस बिजली की कमी के हालात में पी.एस.पी.सी.एल. को बड़ी राहत दी है। जहां पी.एस.पी.सी.एल द्वारा मंहगी दरों पर बिजली खरीदी जा रही है जबकि इस अपने प्रोजैक्ट से प्रति यूनिट लागत सिर्फ 25 पैसे है। हाइडल आर्गेनाईजेशन के आधिकारियों की सख्त मेहनत, प्रभावी योजनाबंदी और आनंदपुर साहिब हाइडल प्रोजेक्ट के चैनल की मुरम्मत के लिए जंगी स्तर पर निरंतर किए गए के यतनों की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि बासमती उगाने वाले फीडरें और सब्जियों के साथ संबंधीत फीडरें की बिजली स्पलाई में भी सुधार हुआ है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here