PSTET Exam : शहर में 21 केन्द्रों पर इतने कैंडिडेट्स ने दी परीक्षा, इतने रहे Absent

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 07:43 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : आज शहर में स्थापित 21 परीक्षा केन्द्रों पर पंजाब स्टेट टीचर एलेगिबिल्टी टेस्ट (पी.एस.टी.ई.टी.) का आयोजन सुबह और शाम के 2 सैशन में किया गया। सुबह 10 बजे से 12:30 के सेशन में 4118 में से 3843 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 282 अनुपस्थित रहे, जबकि शाम 2 से 4:30 बजे के सैशन में 6479 में से 6231 परीक्षा में भाग लिया जबकि 248 अनुपस्थित रहे।

प्रश्न पत्र की प्रिंटिंग को लेकर चिंता में कैंडिडेट्स
पीएसटीईटी में शामिल होने वाले विभिन्न कैंडिडेट्स ने बताया कि उनके प्रशन पत्र की प्रिंटिंग सही नहीं थी। पढ़ने में बहुत परेशानी हुई। कुछ कैंडिडेट्स ने बताया कि उनके प्रश्न पत्र में पूरे पृष्ठ ही नहीं थे। जब उन्होंने परीक्षा स्टाफ को इस सम्बन्ध में बताया तो इस समस्या का निवारण करने की बजाय, उन्होंने परीक्षा समाप्त होने के उपरांत उनसे उनके प्रश्न पत्र ले लिए और जब उन्होंने ऐसा करने की वजह पूछी तो परीक्षा स्टाफ ने कोई संतोषजनक उत्तर न देते हुए बताया कि उन्हें ऊपर से आदेश आए हैं, इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं। 

कैंडीडेट्स के पेरेंट्स को सड़कों पर खड़े रहकर करना पड़ा इंतजार 
परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भारी भीड़ देखने को मिली। उनके बैठने तक के इंतजाम नहीं किए गए, जिस वजह से महिला कैंडिडेट्स के साथ आए बुजुर्ग पेरेंट्स को परीक्षा केंद्र के बाहर सड़क पर खड़े रहकर ही परीक्षा खत्म होने का इंतजार करना पड़ा। क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में कोई भी प्रबंध नहीं किए गए थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News