शिक्षा विभाग की पहल, अब Schools में होगा ये Test
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 11:38 AM (IST)
लुधियाना (विक्की): पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जिले के सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा की छात्राओं का साइकोमेट्रिक टेस्ट करवाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) डिंपल मदान ने बताया कि इस टेस्ट के माध्यम से विशेषज्ञ छात्राओं के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि यह टेस्ट जिला और स्कूल स्तरीय कमेटियों की निगरानी में विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाली रजिस्टर्ड कंपनियों के माध्यम से करवाया जाएगा।
इसकी पुष्टि करते हुए जिला गाइडेंस अधिकारी गुरु कृपाल सिंह बराड़ ने कहा कि योग्य कंपनियां 10 नवम्बर तक अपनी प्रपोजल विभाग की ईमेल आई.डी. पर भेज सकती हैं। इसके साथ ही जिले के पी.एम. श्री स्कूलों में स्कूल काऊंसलर भी मार्च 2026 तक नियुक्त किए जाएंगे। इच्छुक और पात्र काऊंसलर अपने आवेदन भी 10 नवम्बर तक विभाग की ईमेल पर भेज सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

