पंजाब में सड़क दुर्घटना में एक बच्चे समेत चार की मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 03:29 PM (IST)

होशियारपुर, 22 जनवरी (भाषा) होशियारपुर से करीब 70 किमी दूर, तलवारा में एक कार और एक निजी बस की आमने-सामने की भिडंत में तीन साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में सुशील (20), उनके भाई कुलदीप (21), आर्यन (3) तथा सबरजीत सिंह (23) की मौत हो गई। ये सभी तलवारा के रोली गांव के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि कार तलवारा की ओर जा रही थी जबकि बस मुकेरियान की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर वाहन को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि शव स्थानीय अस्पताल में रखे गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News