मोदी सरकार में देश दिवालिया हो गया है : तिवारी

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 11:16 PM (IST)

मोहाली, 12 फरवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने यहां शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार के अधीन देश दिवालिया हो गया है और इसकी छवि को सामाजिक, राजनैतिक एवं अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर बट्टा लगा है ।

मोहाली नगर निकाय चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुये तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार पर अब 18 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो गया है ।

नगर निकाय के चुनाव 14 फरवरी को होने वाले हैं ।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘देश की अर्थव्यवस्था पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान हर साल आठ फीसदी की दर से बढ़ रही थी, जो अब गिर कर शून्य के नीचे 7.7 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने देश को दिवालिया बनाकर सामाजिक, राजनीतिक एवं अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर इसकी छवि को बट्टा लगाया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News