बीएसएफ ने पाकिस्तानी कबूतर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 04:27 PM (IST)

अमृतसर, 21 अप्रैल (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान के एक घुसपैठिये के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है जो एक कबूतर है।
पंजाब पुलिस इस संबंध में कानूनी राय ले रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां रोरावाला चौकी पर बीएसएफ के एक जवान के कंधे पर एक कबूतर बैठ गया जो संभवत: सीमापार से उड़कर आया था।

अधिकारी ने बताया कि कबूतर के पैर में कागज का एक टुकड़ा बंधा था जिसपर कोई संपर्क नंबर था।

बीएसएफ कर्मी ने इस पक्षी को पुलिस को सौंपकर कानूनी कार्रवाई की लिखित मांग की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुव दहिया ने बताया कि बीएसएफ ने कबूतर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि कबूतर एक पक्षी है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। लेकिन हमने इस मामले को कानूनी राय के लिए कानूनी विशेषज्ञों के पास भेज दिया है।’’
उन्होंने कहा कि कबूतर के पैर में बंधे कागज के टुकड़े पर लिखे नंबर का विश्लेषण किया जा रहा है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले भी कबूतर ‘पकड़े गये’ हैं और सुरक्षाबलों को उनके माध्यम से जासूसी किये जाने का संदेह रहा है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News