लुधियान में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 08:55 PM (IST)

लुधियाना, 27 मई (भाषा) पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लुधियाना के रचिन गांव में बृहस्पतिवार को उस समय हमला किया गया जब वह ग्रामीणों को कोविड-19 की जांच के प्रति जागरूक करने गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकता सूरज मोहम्मद के सिर में चोट आई है और घायल होने के बाद उसे पखोवाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

मोहम्मद ने पुलिस को बताया, ‘‘जब मैं ग्रामीणों को आगे आकर कोविड-19 की जांच कराने के लिए जागरूक कर रहा था तभी जसप्रीत सिंह नामक एक ग्रामीण ने मुझपर ईंट से हमला किया।’’
लुधियाना के उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसी घटना अवांछित थी।
उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो सरकार की कोविड-19 को नियंत्रित करने के प्रयासों को बाधित करने का प्रयास करेंगे।
पुलिस उपाधीक्षक जीएस बैंस ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News