पुड्डा डिफाल्टरों के लिए पंजाब सरकार का अहम फैसला, मिलेगी यह बड़ी छूट
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 07:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_45_483997197cmmann.jpg)
पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार की आज चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक में जहां कई ऐतिहासिक फैसलों को मंजूरी दी गई है, वहीं पुड्डा डिफाल्टरों के लिए भी पंजाब सरकार बड़ी योजना लाने जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार पुड्डा के उन डिफाल्टरों को बड़ी राहत देने जा रही है, जिन्होंने न तो एन.ओ.सी. फीस भरी और न ही अपना प्लाट बना सके। लेकिन अब पंजाब सरकार उनके लिए चार्जेज में 50 प्रतिशत की छूट की योजना लेकर आई है, जिससे कि पुड्डा डिफाल्टरों को बड़ी राहत मिलेगी।
वहीं हरपाल चीमा ने कहा कि पिछले 30 सालों के दौरान गरीब वर्ग के लिए 700 एकड़ से ज्यादा जो ज़मीन रखी गई थी, वह गरीबों को नहीं मिली। इसलिए अब सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसके तहत ऐसी सारी ज़मीन की पहचान की जाएगी और इसे ओपन मार्केट में बेचा जाएगा। इसके बाद जो पैसा आएगा, उससे पंजाब के 10 बड़े शहरों में 1500 एकड़ ज़मीन खरीदी जाएगी और यह ज़मीन आर्थिक रूप से कमजोर यानी गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को दी जाएगी।