पुलवामा हमलाः CM सहित सभी विधायक शहीद परिवारों को देंगे 1 माह का वेतन

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 05:30 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित सभी विधायक पुलवामा हमले में शहीद पंजाब के 4 परिवारों को अपना एक माह का वेतन दान करेंगे ।
PunjabKesari
विधानसभा में आज इस आशय का एक प्रस्ताव कांग्रेस सदस्य परमिंदर सिंह पिंकी ने पेश किया जिसका अनुमोदन फतेहजंग बाजवा ने किया जिसे मेजें थपथपाकर सर्वसम्मति से पारित कर दिया । सदस्यों ने शहीद परिवारों के साथ एकजुटता जाहिर किया । इससे पहले कैप्टन सिंह शहीद परिवारों को हर संभव सहायता की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता जता चुके हैं ।
PunjabKesari
ज्ञातव्य है कि अमरिंदर सरकार पंजाब के चारों शहीदों के परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा 12-12 लाख की वित्तीय सहायता की घोषणा की थी । मुख्यमंत्री कल आनंदपुर साहिब के रोली गांव में शहीद कुलविंदर सिंह के माता पिता से मिलने गए थे जहां उन्होंने उनके लिए हर माह 10 हजार रुपए विशेष परिवार पेंशन की घोषणा की । इस परिवार में कोई और बेटा नहीं है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News